13 वीं मिनी एवं 5 वीं किड्स स्टेट आर्चरी चैम्पियनशिप का समापन

मप्र तीरंदाजी आर्चरी संघ एवं देवास जिला आर्चरी एसो द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य तीरंदाजी चैम्पियनशिप का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम खेल मैदान पर किया गया।

13 वीं मिनी एवं 5 वीं किड्स स्टेट आर्चरी चैम्पियनशिप का समापन

        KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास। मप्र तीरंदाजी आर्चरी संघ एवं देवास जिला आर्चरी एसो द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य तीरंदाजी चैम्पियनशिप का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम खेल मैदान पर किया गया। मुख्य अतिथि डा. ललित सोलंकी भारतीय स्टेट बैंक, अध्यक्षता कृष्ण कुमार जोशी कनक इनवेस्ट , विशेष अतिथि अमित बागलीकर, अमित जैन टेक्नीकल आफिसर आर्चरी, प्रमोद कुमावत आदि थे। अतिथियों का स्वागत नंदन अहिरवार, अतुल द्विवेदी, अमित जैन, राजीव श्रीवास्तव, योगेश द्विवेदी, रागिनी चौहान आदि ने किया। आयोजन समिति के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि आर्चरी प्रतियोगिता देवास में पहली बार आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के 100 खिलाडियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इंडियन राऊंड- हरि ठाकुर प्रथम, कनिष्क द्वितीय, गौरव नामदेव तृतीय। इंडियन राऊंड गर्ल्स- भाव्या जायसवाल प्रथम, अनस्था सक्सेना द्वितीय, रेणुका खादिया तृतीय। इंडियन राऊंड गर्ल्स 30 मीटर में भाव्या जायसवाल प्रथम, अनस्था सक्सेना द्वितीय, पारूल नांदा तृतीय रही। इंडियन राऊंड गर्ल्स- 20 मीटर में रेणुका खादिया प्रथम, भाव्या जायसवाल द्वितीय, पारूल नांदा तृतीय रही। इंडियन राऊंड बालक में हरि ठाकुर प्रथम, गौरव नामदेव द्वितीय, सार्थक तृतीय रहे। इंडियन राऊंड बालक 20 मीटर में हरि ठाकुर प्रथम, कनिष्क द्वितीय, प्रखर तृतीय रहे। इंडियन राऊंड 9 वर्ष बालक में मानव विश्वकर्मा प्रथम, वेद चतुर्वेदी द्वितीय, दिव्यांश यादव तृतीय रहे। इंडियन राऊंड 9 वर्ष बालिका में आराध्या जायसवाल प्रथम, दिव्यानी गर्ग द्वितीय, हर्तिष्का सिसोदिया तृतीय रही। रिसिव राऊंड गर्ल्स 9 में तानिया तम्बोला प्रथम, कम्पाउंड राऊंड में स्वास्तिक साहू प्रथम, रिसिव राऊंड गर्ल्स 14 वर्ष में लखीना प्रथम, खुशी द्वितीय, दीपिका राठौर तृतीय रही। रिसिव राऊंड बालक 14 में मृत्युंजय प्रथम। कम्पाऊंड अंडर 14 में सक्षम वानी प्रथम रहे। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बालिकाओं ने गोल्ड एवं ब्रोंज मेडल जीता

देवास। 57 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शहर की बालिकाओं ने एक गोल्ड एवं एक ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। कोच जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इंदौर के डीएवीवी अहिल्या बाई होल्कर विश्वविद्यालय खेल परिषद् में अंतर जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशीप 20वर्ष से कम बालक/बालिकाओं वर्ग का आयोजन हुआ। जिसमें देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की बालिका तनू गवाटिया ने 3000 मीटर ईस्ट्रपल चेस मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में वंशिका ठाकरे ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। खिलाडिय़ों कि इस उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी हेमन्त सुबीर, देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बधाई दी।